एजेंसी/ हाल ही में डायलन पेन ने वोग ब्राजील के लिए एक फोटोशूट करवाया। इस मैगजीन फोटोशूट में डायलन ने हीरों से बनी कई जूलरी पहनी है।
डायलन ने हीरे से बना टियारा, नेकपीस और अन्य तरह की एससरीज पहनी हैं। उन्होंने चमकदार झीने कपड़े भी पहने हैं।
डायलन यकीनन खूबसूरत तो लग रही हैं पर देखने वाले का ध्यान उनकी जूलरी से ज्यादा झीने कपड़े पर दिखा। वो मादक दिख रही थीं।उन्होंने इस एक फोटोशूट के लिए कई कपड़े भी पहने और उतनी ही तरह की जूलरी भी। उनके इस शूट में शिमर का प्रयोग किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal