टीवी शो ‘नागिन 2’ के एक्टर किंशुक महाजन जुड़वां बच्चों के पिता बने हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने जुड़वा बच्चों के साथ अपनी पहली फोटो शेयर की है। किंशुक ने दो फोटो शेयर की है जिसमें वो और उनकी पत्नी दिव्या अपने दोनों बच्चों को गोद में उठाए दिख रहे हैं। किंशुक इन दिनों जी टीवी के धारावाहिक भुतू की शूटिंग में व्यस्त है।
किंशुक को स्टार प्लस के धारावाहिक सपना बाबुल का विदाई से काफी लोकप्रियता मिली। इस धारावाहिक में उन्होंने लीड रोल निभाया था। शो विदाई के बाद किंशुक ने चाँद छुपा बादल में, अफसर बिटिया जैसे सीरियल किए। किंशुक और दिव्या ने साल 2011 में शादी की थी। अब किंशुक के घर जुड़वा बच्चों ने जन्म लेकर उनकी खुशियां दुगनी कर दी हैं।