इस सीजन जीत के लिए तरस रही चेन्नई सुपर किंग्स को अपने अगले मैच में पंजाब किंग्स का सामना करना है। ये मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई के लिए प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल है। उसे इस रेस में बने रहने के लिए अपने बाकी के सभी मैच जीतने ही होंगे। एमएस धोनी के सामने चुनौती है कि वह टीम को जीत की राह पर कैसे ले जाएं। उन्हें इसकी शुरुआत पंजाब के खिलाफ ही करनी होगी।
वहीं पंजाब अभी तक शानदार खेल दिखा रही है। उसके लिए प्लेऑफ की राह ज्यादा मुश्किल नहीं है, लेकिन वह स्थिति को हल्के में नहीं ले सकती जब तक कि वह आथिकारिक तौर पर प्लेऑफ में क्वालिफाई नहीं कर जाए। उसे भी चेन्नई के खिलाफ जीत की जरूरत है। दोनों ही टीमें जीत के लिए प्लेइंग-11 में बदलाव कर सकती हैं।
धोनी करेंगे इंग्लिश खिलाड़ी को बाहर
चेन्नई ने अपना पिछला मैच हैदराबाद के खिलाफ अपने ही घर में खेला था जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में धोनी ने इंग्लैंड के सैम करन की वापसी कराई थी। करन ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था और निराश किया था। धोनी करन को बाहर कर जैमी ओवरटन या डेवन कॉन्वे को मौका दे सकते हें। बाकी किसी और बदलाव के मूड में धोनी नजर नहीं आ रहे हैं। उनकी ओपनिंग जोड़ी फिक्स है जो अच्छा कर रही है। हालांकि, उनके खिलाड़ियों को अपना बेस्ट देने की जरूरत है जो वह दे नहीं पा रहे हैं।
पोटिंग का खास जाएगा बाहर
वहीं पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर भी एक बड़ा फैसला कर सकते हैं। वह हेड कोच रिकी पोंटिंग के खास जोश इंग्लिस को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। इंग्लिस को काफी मौके मिल चुके हैं, लेकिन वह प्रभावित करने में सफल नहीं रहे हैं। उनकी जगह विष्णु विनोद को मौका मिल सकता है। वहीं ग्लेन मैक्सवेल भी बाहर जा सकते हैं और उनकी जगह मार्कस स्टोइनिस टीम में आ सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), शेख रशीद, आयुष महात्रे, डेवन कॉन्वे, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, दीपक हुड्डा, अंशुल कम्बोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीसा पथीराना।
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, विष्णु विनोद, शशांक सिंह, नेहाल वढेरा, अजमतुल्लाह ओमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।