सोमवार को दिल्ली डेयरडेविल्स कोलकाता नाइट राइडर्स से कोलकाता में 8 बजे भिड़ेगी। यह मैच बड़ा ही दिलचस्प रहेगा क्योंकि दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने कभी कोलकाता नाइड राइडर्स की कमान संभाली थी और दो बार विजेता भी बनाया था, आज उसी टीम के खिलाफ खड़े होंगे।

दिनेश कार्तिक की अगुवाई वाली टीम कोलकाता नाइड राइडर्स दो बार लगातार हार चुकी है, तो वहीं दिल्ली ने मुंबई को धूल चटा कर वापसी की है और इसी बरकरार रखने की कोशिश करेगी।
कोलकाता ने बैंगलोर को हराकर अच्छी शुरुआत की थी लेकिन उसके बाद चेन्नई और हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना किया। दूसरी ओर दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
पहला मैच पंजाब के खिलाफ था जिससे दिल्ली हार गई। उसके बाद राजस्थान के साथ मैच में बारिश के कारण दिल्ली का सारा खेल खराब हो गया। उसके बाद गौतम गंभीर को मुंबई ने चैलेंज किया जिसमें मुंबई को ही हार का सामना करना पड़ा।
कोलकाता और दिल्ली दोनों का ही ये चौथा मैच है, जिसमें दोनों टीमों ने 2 मैच में हार का सामना किया है और केवल एक मैच में जीत दर्ज की है। शाम को होने वाला ये मैच बेहद दिलचस्प होने वाला है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal