जिस्मानी रिस्तो की दर्शाता किस तरह से मौत का कारण बन सकती है यह दर्शाता है नोएडा के दादरी का यह मामला. जी हाँ जहाँ अवैध सम्बन्ध की कारण एक पत्नी ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया और पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को तार तार कर दिया.
बेंगलुरू के इस नाई ने खरीदी 3 करोड से अधिक कीमत वाली लग्जरी कारदरअसल नोएडा में हुई इस घटना में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मारकर उसकी लाश को जंगल में फेंक दिया. जब पुलिस ने शव को बरामद किया तब जाकर इस संगीन मामले का खुलासा हुआ.
होली पर किस तरह बिखरा नजर आया समाजवादी परिवार, देखें तस्वीरें
पुलिस के अनुसार उन्हें 10 मार्च को रूपवास जंगल के करीब रेलवे लाइन में एक सड़ी गली लाश मिली. इस लाश के कुछ अंग गायब थे, जिन्हें शायद जानवरो ने खा लिया होगा. पुलिस ने जब जांच की तो मृतक हापुड़ का रहने वाला निकला जैसे जसे पुलिस ने अपनी जाँच में तेजी दिखाई वैसे वैसे नए सबूत पुलिस के हाथ लगे.
जिसमे पता चला कि मृतक की पत्नी का एक युवक के साथ जिस्मानी सम्बन्ध था और जब पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.