नई दिल्ली। जियो फ्री इंटरनेट और कालिंग की सुविधा देने के बाद जियो टेलीकॉम सेक्टर में अपनी पकड़ बना चुकी है। एक तरफ जहां जियो नये-नये ऑफर पेश कर रहा है तो, वहीँ दूसरी तरफ जियो अपनी डीटीएच सेवा और लैपटॉप को लेकर भी सुर्ख़ियों में है। इतना ही नहीं जियो के डीटीएच और लैपटॉप की तस्वीरें भी इंटरनेट पर लीक हो चुकी हैं। फ़िलहाल इन नई सेवाओं के लिए कंपनी ने अधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की है।
जियो के डीटीएच और लैपटॉप की तस्वीरें ही चुकी है लीक
जी हां आपको बता दें कि ये सारी फेक न्यूज़ हैं जो जियो के बारे में आ रही हैं। इन फेक न्यूज़ और स्कैम की संख्या बढ़ती ही जा रही है। वहीं एक फेक साईट पर जियो के 4जी लैपटॉप की फेक लिस्टिंग स्पॉट की गई है। आइये जानते हैं क्या है इसकी सच्चाई।
फर्जी वेबसाइटों से रहें सावधान
दरअसल रिलायंस जियो के 4जी लैपटॉप को लेकर कई ऐसे वेबसाइट हैं जो आपसे आपके कार्ड के डिटेल्स लेकर लैपटॉप की प्री बुकिंग कर रहे हैं। जी अगर आप ऐसी फर्जी वेबसाइट पर जैसे ही अपने कार्ड की डिटेल्स डालते हैं तो, आपके कार्ड की सारी डिटेल लीक हो सकती है। इसलिए जब जियो के तरफ से इन सेवाओं को लेकर कोई अधिकारिक तौर पर बुकिंग शुरु नहीं होती तब तक इन फर्जी वेबसाइटों से अपनी बैंक डिटेल देने से बचे रहें।
वहीँ इससे कुछ दिन पहले ऐसी ख़बरें सामने आई थी कि रिलायंस जियो के लैपटॉप में 4जी सिम कार्ड स्लॉट लगे होंगे इसके साथ ही साथ इसमें 4जी कनेक्टिविटी दी जा जाएगी। इसमें 13.3 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले और आस्पेक्ट रेश्यो 16:9 होने की बात कही गई है।