जाड़े के मौसम में होने वाले तीन अन्य रोगों हाइपोथर्मिया, हरपीज सिंप्लेक्स तथा सीजन एफेक्ट डिस्ऑर्डर (एस.ए.डी.) के बारे में। हमारे शरीर का सामान्य तापमान 37 डिग्री सेल्सियस होता है। जब ठंड के कारण शरीर अपनी गर्मी ज्यादा तेजी से खोने लगता है तो शरीर का तापमान नीचे गिरने लगता है। यदि यह 35 डिग्री या इससे कम हो जाता है तो इस स्थिति को हाइपोथर्मिया कहते हैं।

हाइपोथर्मिया के कारण सांस लेने में दिक्कत होती है और दिल की गति कम हो जाती है। यह एक इमरजेंसी अवस्था है और इलाज न मिलने की स्थिति में यह जानलेवा हो सकती है। इसका खतरा शारीरिक रूप से कमजोर लोगों, मानसिक रोगियों, बेघर लोगों, बुजुर्गों तथा बच्चों में ज्यादा होता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal