कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2023 के लिए शेड्यूल जारी हो गया है। सबसे पहले प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अगले सप्ताह जारी किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है वह आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। क्लैट परीक्षा के एडमिट कार्ड 6 दिसंबर को जारी किए जाएंगे और परीक्षा 18 दिसंबर को दोपहर की पाली में 2 से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके बाद इसी दिन प्रोविजनल आंसर की भी इसी दिन जारी हो जाएगी और इस पर आपत्ति 19 दिसंबर तक ली जा सकेंगी। 24 दिसंबर को फाइनल आंसरकी जारी हो जाएगी और रैंक लिस्ट दिसंबर के आखिरी सप्ताह में जारी की जाएगी।
पको बता दें कि यह परीक्षा 18 दिसंबर तक हो सकती है, वहीं AILET 2023 एग्जाम 11 दिसंबर को आयोजित होगी। क्लैट एक नेशनल लेवल का एंट्रेंस एग्जाम है जो अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लॉ प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए लिया जाता है।
वहीं जिन उम्मीदवारों ने आवेदन और फीस भुगतान प्रक्रिया पूरी कर ली है, वे CNLU से CLAT 2023 सैंपल पेपर डाउनलोड सकते हैं। CNLU ने अपना तीसरा सैंपल पेपर जारी कर दिया है।आपको बता दें कि CLAT 2023 में मल्टी च्वाइज के सवाल होंगे और 2 घंटे की परीक्षा होगी।
इस परीक्षा में नेगेटिव मर्किंग होगी। हर गलत जवाब के लिए एक चौथाई अंक काट लिया जाएगा। हर सही जवाब के लिए एक अंक दिया जाएगा। इसमें लॉ से 50 अंक, सामान्य ज्ञान से 50, लॉजिकल रीजनिंग से 40, अंग्रेजी से 40 व गणित से 20 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे।