आप सभी जानते ही होंगे एकादशी का पर्व हर महीने आने वाला पर्व है और इस महीने भी एकादशी का यह पर्व आने वाला है। आप सभी को बता दें कि इस महीने यह पर्व 12 फरवरी शनिवार को मनाया जाने वाला है। वहीं हिन्दू पंचांग के अनुसार, माघ मास शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी के नाम से जाना जाता है। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं जया एकादशी व्रत के दौरान क्या न करें?

जया एकादशी व्रत के दौरान क्या न करें-
* कहा जाता है जया एकादशी को पुत्रदा एकादशी व्रत भी कहा जाता है। ऐसे में इस दौरान गलती से भी जुआ नहीं खेलना चाहिए। ऐसा करने से वंश का नाश होता है।
* कहा जाता है इस एकदशी के दिन रात्रि भगवान विष्णु का रात्रि जागरण करना चाहिए। रात में सोना कई मायनों में हानिकारक हो सकता है।
* आपको बता दें कि ऐसी मान्यता है कि एकादशी के दिन जो व्यक्ति गलती से भी चोरी करता है, उसकी सात पीढ़ियों तक को पाप लगता है।
* जया एकादशी के दिन यदि आप भगवान विष्णु को प्रसन्न करना चाहते हैं तो अपने वाणी में संयम रखें और व्यवहार में सात्विकता लाएं। कठोर शब्दों का प्रयोग या क्रोध व झूठ बोलने से बिल्कुल बचें।
* जया एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठें और शाम में नहीं सोएं।
* आपको बता दें कि ज्योतिष के अनुसार जया एकादशी के दीं मांस-मदिरा का सेवन भी गलती से भी नहीं करना चाहिए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal