जापान और चीन के बीच वित्तीय सहयोग बढ़ाने और आर्थिक एवं नीतिगत मुद्दों पर द्विपक्षीय चर्चा दोबारा शुरू करने पर सहमति बन गई है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, दोनों देशों के वित्त मंत्रियों की शनिवार को एशियन डेवलेपमेंट बैंक की 50वीं वार्षिक बैठक से इतर योकोहामा में मुलाकात हुई।
जापान के वित्त मंत्री तारो असो और उनके चीनी समकक्ष शियाओ जेइ एवं दोनों देशों के केंद्रीय बैंकों के प्रतिनिधियों के बीच अर्थव्यवस्था, वित्तीय एवं निवेश क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी।
दोनों पक्षों की ओर से जारी संयुक्त बयान के मुताबिक, “दोनों पक्षों के बीच आर्थिक पुनसर्ंरचना की जरूरत पर जोर दिया।”