बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर साउथ डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वे ‘देवरा’ के साथ टॉलीवूड में कदम रखेंगी, जिसमें उन्होंने साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ काम किया है। जूनियर एनटीआर की ‘देवरा: पार्ट 1’ में जान्हवी थंगम नाम की एक गांव की लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो अभिनेता की प्रेमिका के किरदार में नजर आएंगी। अब अभिनेत्री फिल्म के प्रचार में जुटी हुई हैं। इस दौरान अभिनेत्री ने फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ काम करने को लेकर अपना अनुभव साझा किया। साथ ही अभिनेता के अभिनय की जमकर तारीफ भी की।
जान्हवी ने टीम के फिल्म निर्माण के तरीके की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘मुझे पसंद है कि वे वहां कैसे काम करते हैं। मुझे पसंद है कि वे फिल्म को कला के काम की तरह कैसे देखते हैं…सिनेमा के काम की तरह। वे वास्तव में इसे वह सम्मान, पैमाना और परिमाण देते हैं। उन्हें अपनी कहानी कहने में बहुत विश्वास है।’ अपनी भूमिका के बारे में बताते हुए जान्हवी ने कहा कि यह बेहद मनोरंजक है और सेट पर काम करके उन्हें बेहद खुशी हुई, जहां शामिल सभी लोगों के जुनून और समर्पण ने एक अमिट छाप छोड़ी। वे खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि उन्हें यह अवसर मिला।
जान्हवी ने जूनियर एनटीआर की की भी प्रशंसा करते हुए कहा, ‘जूनियर एनटीआर सर जब भी किसी फ्रेम में आते हैं तो वह जीवंत हो उठता है। उनकी ऊर्जा सकारात्मक है और मैंने हाल ही में उनके साथ एक गाने की शूटिंग की, जिस गति से वह कदम उठाते हैं, वह अद्भुत है। मैं यहां 10 दिनों से यही सीख रही हूं और वे एक सेकंड में ही सब कुछ सीख जाते हैं। यहां तक कि अपने टेक में भी वे कैमरे पर किरदार में नजर आते हैं।’
जान्हवी ने फिल्म के निर्देशक कोराताला शिवा के बारे में भी बात की। उन्होंने सेट पर निर्देशक के नेतृत्व और शांत स्वभाव की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिवा सर इतने बड़े जहाज के कप्तान हैं। दांव बहुत ऊंचे हैं। यह एक बड़ा सेट है, और हमेशा बहुत सारे कलाकार होते हैं, लेकिन वे बहुत शांत रहते हैं। उनसे बात करना बहुत अच्छा है, उनके साथ काम करना आसान है और एक कलाकार के रूप में आप बहुत सुरक्षित महसूस करते हैं।’
कोराताला शिवा द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर देवरा: पार्ट 1 में जूनियर एनटीआर ने शानदार भूमिका निभाई है। दो भागों में रिलीज होने वाली इस फिल्म के पहले गाने ‘फियर सॉन्ग’ को दर्शकों ने पसंद किया। फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ सैफ अली खान, श्रुति मराठे, प्रकाश राज, श्रीकांत, शाइन टॉम चाको, नारायण और कलैयारासन जैसे कलाकार हैं। ‘देवरा’ जूनियर एनटीआर की 30वीं फिल्म भी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेता इस फिल्म में पिता और पुत्र दोनों का किरदार पर्दे पर निभाएंगे। ‘देवरा’ का निर्माण युवासुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स द्वारा किया गया है। संगीत रचना अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा की जाएगी। यह फिल्म 10 अक्तूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
