जाने iPhone 12 के बेस्ट प्राइस और फीचर्स तक कि पूरी जानकारी

apple ने इस साल iPhone 14 लांच किया है। अब iPhone 14 की कीमत तो काफी ज्यादा है। लेकिन अगर आप कम कीमत में बढ़िया फीचर्स वाला iPhone लेना चाहते हैं तो आपके पास iPhone 12 भी एक अच्छा विकल्प है। यूँ तो iPhone 12 ऑनलाइन बाज़ार में सब जगह मिल रहा है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सबसे कम कीमत में iPhone 12 कहां मिल रहा है। iPhone 12 का सबसे सस्ता मॉडल 64 GB इंटरनल स्टोरेज वाला आता है। इसलिए हम आपको इसी मॉडल का बेस्ट प्राइस बताने जा रहे हैं।

दिवाली सेल के दौरान फ्लिपकार्ट, अमेज़न, जियो मार्ट और Tata neu- क्रोमा सभी अपनी सेल में आईफोन को डिस्काउंट के साथ तो बेच ही रहे हैं। इसके अलावा इन सेल में बैंक ऑफर भी चल रहे हैं जिससे आईफोन 12 और भी सस्ता मिल रहा है।

iPhone 12 कहां कहां कितने का मिल रहा है

  • फ्लिपकार्ट पर iPhone 12 53,990 रुपये का मिल रहा है। फोन पर आप SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिये 10 प्रतिशत के रूप में 1250 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और EMI के जरिये 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं। इस फोन को Flipkart Axis बैंक कार्ड से खरीदने पर भी 5 प्रतिशत का डिस्काउंट ले सकते हैं।
  • Tata Neu और क्रोमा पर इसकी कीमत 56,990 रुपये है। इसके बाद HDFC के क्रेडिट कार्ड के जरिये 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी चल रहा है।
  • अमेज़न पर इसकी कीमत 47,499 रुपये है। इस सेल में आप ICICI, Axis,Citi या Kotak बैंक के कार्ड के जरिये फोन पर सीधे 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और EMI के जरिये 1,250 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं।

iPhone 12 यहां मिल रहा है सबसे सस्ता

सबसे कम कीमत में iPhone 12 Jio Mart की सेल में मिल रहा है। यहां आईफोन 12 की कीमत 47,490 रुपये है जो सभी सेल में से सबसे कम कीमत है। इसके अलावा SBI बैंक के डेबिट कार्ड के जरिये 10 प्रतिशत के रूप में 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल सकेगा। जिस कारण आप सबसे कम कीमत में आईफोन 12 खरीद सकेंगे।

iphone 12 के फीचर्स

  • डिस्प्ले – iphone 12 में 6.1 इंच की स्क्रीन Super Retina XDR डिस्प्ले मिलता है।
  • प्रोसेसर – इस आईफोन 12 में A 14 चिप मिलती है। इनमें नेक्स्ट जेनरेशन न्युरल इंजन भी दिया गया है।
  • कैमरा- आईफोन 12 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी ने इसमें 12 MP का मेन बैक कैमरा, 12 MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ दिया है। वहीं फोन में 12 MP का ही फ्रंट कैमरा मिलता है।
  • इंटरनल स्टोरेज- iphone 12 64 GB, 128 GB और 256 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। लेकिन बताई गई कीमत सिर्फ 64 जीबी मॉडल की है।
  • नेटवर्क- यह एक 5G फोन है।
  • Water and Dust Resistant- आईफोन 12 IP68 रेटिंग के साथ आता है जिसके कारण यह वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट हैं।  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com