मेष राशि – आज आप परिवार वालों के साथ सुखद समय बितायेंगे । सामाजिक स्तर पर आपका रूतबा बढ़ेगा । प्रेम-संबंधों में आपको सफलता मिलेगी । कामकाज में किसी मित्र से आर्थिक मदद मिलेगी । विदेश यात्रा का मौका मिलने की संभावना है । ऑफिस में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी । धन लाभ के योग बन रहे हैं । आज आपकी कार्यक्षमता भविष्य में फायदा दिला सकती है । आज आप खुद को स्वस्थ महसूस करेंगे । बड़े-बुजुर्ग का आशीर्वाद मिलता रहेगा । हनुमान चालीसा का पाठ करें, आर्थिक स्थिति मजबूत होगी ।
वृष राशि – आज आप सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे । आपसी विश्वास और सहजता के सहारे आपके संबंधों में मजबूती आयेगी । मेहनत के परिणाम जल्द ही आपको मिलेंगे । इस राशि के महिलाओं को आज के दिन कोई खास खुशखबरी मिलने वाली है । करियर के लिए आज का दिन मील का पत्थर साबित होगा । सफलता आपके कदम चूमेगी । ऑफिस में सबके साथ संबंध बेहतर होंगे । आपके मन की इच्छा पूरी होगी । घर में सुख-शांति बनी रहेगी । मंदिर में शहद की शीशी दान करें, रिश्ते बेहतर होंगे ।
मिथुन राशि – आज आप अपने डेली रूटीन में बदलाव करने की कोशिश करेंगे । आप अपने साथियों को खुश रखने की कोशिश करेंगे । सोशल साईंस स्टूडेंट्स के लिए दिन बढ़िया रहने वाला है । आपको करियर में सफलता मिलेगी । आज आप किसी काम के लिए प्लानिंग करेंगे । आपका दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा । किसी नए काम पर सोच-विचार करेंगे । कुछ नई जिम्मेदारियां जल्द मिलने की संभावना है । अधिकारियों से सम्मान मिलेगा । पुरानी रोग से छुटकारा मिलेगा । मंदिर में मसूर दाल दान करें, कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी ।
कर्क राशि – आज किसी काम को लेकर आपको जल्दबाजी करने से बचना चाहिए । माता-पिता के साथ किसी धार्मिक स्थान पर दर्शन के लिए जायेंगे । व्यापार में आपको उम्मीद से कम लाभ होगा । किसी दूसरे पर अपने काम थोपने की कोशिश करने से आपको बचना चाहिए । आज दोस्तों से होने वाली कुछ जरूरी मुलाकाते आपके लिए फायदेमंद होगी । आपके लिए कोई फैसला करना कठिन हो सकता है । आर्थिक पक्ष में मजबूती आयेगी । किसी की आलोचना करने से आपको बचना चाहिए । बात और भी बिगड़ सकती है । अपने गुरु का आशीर्वाद लें, आपकी सभी परेशानियाँ दूर होगी ।
सिंह राशि – आज शाम के समय जीवनसाथी के साथ फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा । साथ में बाहर डिनर आपको ख़ुशमिज़ाज भी बनाएं रखेगा । आज आर्थिक मामलों को लेकर आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है । अगर आप नौकरीपेशा वाले हैं, तो आपके रूके हुए काम में सहयोगी से मदद मिलेगी । आर्ट्स स्टूडेंट्स के लिए दिन ठीक-ठाक रहने वाला है । मेहनत के बल पर आपको सफलता मिलेगी । परिवार की कुछ जिम्मेदारियां बढ़ सकती है, लेकिन आप इसे बखूबी निभायेंगे । मंदिर में कुछ देर समय बिताएं, आपके साथ सब अच्छा होगा ।
कन्या राशि – आज आप काम के प्रति बेहद एक्टिव रहेंगे । आप खुद को ताजगी से भरा हुआ महसूस करेंगे । जरूरतमंद की मदद के लिए आप हर संभव कोशिश करेंगे । आपको इसमें फायदा भी होगा । आपका पॉजीटिव व्यवहार लोगों को प्रभावित करेगा । आज किसी जरुरी काम से भागदौड़ करनी पड़ सकती है, लेकिन काम में सफलता मिलेगी । कृषि के क्षेत्र से जुड़े लोगों को धन लाभ होगा । इस राशि की महिलाएँ आज किसी समारोह में जा सकती है । मीडिया से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बेहतर है । मंदिर में नारियल का दान करें, सभी काम बनते नज़र आयेंगे ।
तुला राशि – आज आपको कुछ घरेलू सामान की खरीदारी करनी पड़ सकती है । आप शाम को बच्चों के साथ कहीं घूमने के लिए बाहर निकलेंगे । कामकाज में बहुत हद तक सफल होंगे । स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आ सकती है । किसी नये काम की शुरूआत करने पर परिवार के सभी सदस्य आपसे खुश होंगे । मित्रों के साथ किसी बात को लेकर थोड़ी अनबन होने की संभावना है । किसी कठिन काम में सहायता मिलने से आपको राहत महसूस होगी । हनुमान मंदिर जाकर भगवान के दर्शन करें, आपकी सभी समस्याएं दूर होगी ।
वृश्चिक राशि – आज खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे । जियोग्राफी स्टूडेंट्स के लिए दिन बेहतर रहने वाला है । दोस्तों से पूर्ण रूप से सहयोग प्राप्त होगा । प्रेम-प्रसंग में आपको सफलता मिलेगी । आपका दाम्पत्य जीवन बेहतर रहेगा । आपका मन प्रसन्न रहेगा । आज आपके आसपास चहल-पहल रहेगी । आपको एक साथ कई काम संभालने पड़ सकते हैं । परिवार के साथ कहीं घूमने का प्रोग्राम बनायेंगे । काम और मेहनत ज्यादा रहेंगे, लेकिन आपको सफलता भी मिलेगा । आज नए व्यवसाय के अवसर मिल सकते हैं । अपने ईष्टदेव को फूल अर्पित करें, आपकी सभी इच्छाएं पूरी होगी ।
धनु राशि – आज किसी व्यक्ति से आपको उम्मीद से अधिक फायदा होगा । घर के किसी काम को पूरा करने में बड़े-बुजुर्ग की राय आपके लिए कारगर साबित होगी । लवमेट के लिए दिन खास रहने वाला है । थोड़ी मेहनत से किसी बड़े धन लाभ का अवसर प्राप्त होगा । दोस्तों के साथ समय बितायेंगे । उनके साथ कहीं घूमने की प्लानिंग करेंगे । आज ऑफिस के काम आपको कोई यात्रा करनी पड़ सकती है । ये यात्रा लाभदायक रहेगी । मंदिर में घी का दीपक जलाएं, करियर में आपकी सफलता सुनिश्चित होगी ।
मकर राशि – आज किसी काम को करते समय आपको अपने मन को शांत रखना चाहिए । आपका काम आसानी से सफल होगा । आज पैसों से जुड़े बड़े फैसले आपको सोच-समझकर लेने चाहिए । आज किस्मत के भरोसे आपको बिल्कुल नहीं रहना चाहिए । नौकरीपेशा वालों को लाभ के अवसर प्राप्त होंगे । आज आर्थिक समस्याएं सुलझ जाएंगी । आज शत्रु पक्ष आपसे दूरियां बनाकर रहेंगे । कुल मिलाकर आपका दिन सामान्य रहने वाला है । मंदिर में मौसमी फल दान करें, आपका दिन खुशनुमा रहेगा ।
कुंभ राशि – आज आपका सोचा हुआ काम अचानक से पूरा हो जाएगा । आर्थिक पक्ष काफी मजबूत रहेगा । ऑफिस में सीनियर्स आपके काम को देखकर खुश होंगे । लवमेट के लिए दिन शानदार रहने वाला है । कहीं घूमने की प्लानिंग बनायेंगे । आपको काम के नए अवसर जल्दी ही मिलेंगे । अपने कार्यक्षेत्र को बढ़ाने के लिए किसी मित्र से आर्थिक मदद मिलेगी । आपका आत्मविश्वास भी बढ़ा हुआ रहेगा । परिवार की जरूरतों को पूरा करेंगे । मंदिर जाकर पांच बार घंटी बजाएं, आपको धन लाभ होगा ।
मीन राशि – वालों आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा । किसी जरूरी काम को पूरा करने में आप सफल होंगे । बिजनेसमैन के लिए आज का दिन फायदेमंद रहने वाला है । कोई दोस्त आपके घर पर मिलने आ सकते हैं । रोजगार के मामले में आप किसी जानकर व्यक्ति से सलाह लेंगे । करियर से रिलेटेड आपको कई अच्छे मौके भी मिलेंगे । आज किसी काम को संतुलन बनाकर करने से वह समय से पहले पूरा होगा । गाय को रोटी खिलाएं, आपके प्रेम-संबंधों में मधुरता आयेगी ।