अब Microsoft से खरीद सकते हैं Galaxy Note 8, जानिए कैसे ?

जाने कैसे ? Microsoft से खरीद सकते हैं Galaxy Note 8

अगर आप मार्केट में हैं और Samsung Galaxy Note 8 ढूंढ रहें तो आपके पास ढेरों ऑप्शन हो सकते हैं. रिटेल स्टोर्स आपकी मदद सकते हैं या घर बैठे भी सैमसंग से ये फोन ऑर्डर कर सकते हैं या बाकी ऑनलाइन स्टोर्स की मदद भी ली जा सकती है. लेकिन आपके पास एक ऑप्शन Microsoft भी है. आपको ये जानकार हैरानी जरूर होगी लेकिन ये सच है.

अब Microsoft से खरीद सकते हैं Galaxy Note 8, जानिए कैसे ?आएएनएस की खबर के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट ने Galaxy Note 8 ऑनलाइन बेचना शुरू कर दिया है. इसमें वर्चुअल असिस्टेंट कोर्टाना, वर्ड, एक्सेल, वननोट और आउटलुक जैसे ऐप प्रीलोडिड हैं. ‘एंड्रॉयड अथॉरिटी’ ने रविवार को जानकारी दी कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में माइक्रोसॉफ्ट लॉन्चर भी शामिल है.

वेबसाइट के मुताबिक, ‘बीते सप्ताह रेजर फोन, सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8 प्लस बेचने के बाद कंपनी ने गैलेक्सी नोट 8 ऑनलाइन बेचना शुरू किया है. वास्तव में, यदि आप गैलेक्सी एस8 या गैलेक्सी एस8 प्लस खरीदना चाहते हैं तो माइक्रोसॉप्ट इन्हें बेच रहा है और इसकी कीमत घटाकर 150 डॉलर तक कर दी गई है.’

गैलेक्सी नोट 8 में ‘इन्फिनिटी डिस्प्ले’ लगा है. इसमें 6.3 इंच की स्क्रीन है और इसे डार्क कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसमें 6GB रैम, 64GB की इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 8895 ओक्टाकोर प्रोसेसर लगा है. इसके साथ ही इसमें ‘वल्कन एपीआई’ सपोर्ट सिस्टम है. सैमसंग ने एस-पेन को भी अधिक प्रभावी और सक्षम बनाया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com