भारत की मेजबानी में इस साल खेले जाने वाले हो गया है। 5 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट का आगाज अहमदाबाद में होगा, जिसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। बता दें कि इस बार विश्व कप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही है, जिसमें से 8 टीमों ने पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जबकि बाकी बची हुई 2 टीमें क्वालीफायर मैच के बाद तय होगी।

वहीं, भारतीय टीम विश्व कप में अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। ऐसे में इस टूर्नामेंट को लेकर जानते हैं 5 रोचक बातें।
- इतिहास में पहली बार टूर्नामेंट की मेजबानी भारत करेगा।
- विश्व कप 2023 के मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे और डे-नाइट के मैच 2:00 बजे से खेले जाएंगे।
- 20 सालों से तिहास रचने का सुनहेरा मौका है।
- पहली बार विश्व कप 2023 का मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा। यह पहला मौका होगा जब वर्ल्ड कप मुकाबला नॉर्थईस्ट भारत में खेला जाएगा।
- भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप का पहला मैच 15 अक्टूबर को होगा, जिसे देखने के लिए 1 लाख से ज्यादा दर्शक स्टेडियम में पहुंचेंगे।
- बर्थडे पर भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलेगी। ये मैच 5 नवंबर 2023 को खेला जाएगा।
- भारत के सभी मैच दोपहर 2 बजे से खेले जाएंगे।
- अगर भारत और पाकिस्तान के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया तो वह कोलकाता में खेला जाएगा।
- वहीं, पाकिस्तान के अलावा अगर किसी और टीम से भारत का सामना सेमीफाइनल में हुआ तो मैच मुंबई में खेला जाएगा।
- विश्व कप 2023 में भारत अपने 5 बड़े मुकाबले रविवार के दिन खेलेगा।
ODI World Cup: वर्ल्ड कप में खेले जाएंगे कुल 48 मैच
बता दें कि सभी टीमें राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत कुल 9 लीग मुकाबले खेलेगी। इसके बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप 4 पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का करेगी। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबलों का आयोजन कोलकाता और मुंबई के स्टेडियम में किया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal