जानें 21 दिसंबर भारत और विश्व के इतिहास के खास पलों के बारे में: विडियो
जानें 21 दिसंबर भारत और विश्व के इतिहास के खास पलों के बारे में: विडियो

जानें 21 दिसंबर भारत और विश्व के इतिहास के खास पलों के बारे में: विडियो

देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं:जानें 21 दिसंबर भारत और विश्व के इतिहास के खास पलों के बारे में: विडियो

1898: आज का दिन विज्ञान जगत के लिए बेहद अहम साबित हुआ. खोज हुई एक ऐसे तत्व की जिसने अंधेरे में उजाला फैलाने के साथ चिकित्सा के क्षेत्र में कई बदलाव लाए. मैरी क्यूरी और उनके पति पियर ने रेडियम की खोज की.

1931: अर्थर वेन का बनाया दुनिया का पहला क्रॉसवर्ड न्‍यूयॉर्क वर्ल्‍ड अखबार में प्रकाशित हुआ.

1962: अमरीकी राष्ट्रपति जॉन एफ़ कैनेडी और ब्रितानी प्रधानमंत्री हैरल्ड मैकमिलन ने बहामास में बातचीत के बाद एक बहुआयामी नैटो परमाणु बल बनाने का फैसला किया. 

1988: स्कॉटलैंड की सीमा के नजदीक लॉकरबी शहर में एक पैन एम का जंबो जेट 258 यात्रियों के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

2011: देश के जाने-माने न्‍यूक्लियर फिजिसिस्‍ट पी के अयंगर का निधन हुआ था.

देखें विडियो:-

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com