देश और दुनिया के इतिहास में 17 दिसंबर कई कारणों से महत्वपूर्ण है, उनमें से ये सभी प्रमुख हैं…
1645: मुगल सम्राट जहांगीर की पत्नी नूरजहां बेगम का निधन हुआ.
1903: राइट बंधुओं ने ‘द फ्लायर’ नामक विमान पहली बार उड़ाया था. 12 सेकेंड की इस उड़ान ने दुनिया में क्रांति ला दी थी.
1928: लाला लाजपात राय की हत्या का बदला लेने के लिए भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने उन पर लाठी चार्ज करने वाले सांडर्स की हत्या कर दी.
1998: अमेरिकी और ब्रिटिश बम वर्षकों ने ‘आपरेशन डेजर्ट फ़ाक्स’ के तहत इराक पर भारी बमबारी की.
2002: तुर्की ने कश्मीर मुद्दे पर भारत का समर्थन किया.
देखें विडियो:-
https://youtu.be/qSL3-nStz14