देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं.
1799: अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन प्रथम का निधन आज ही के दिन हुआ था. वे सर्वसम्मति से अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए थे.
1924: डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, शोमैन राजकपूर का जन्म आज के दिन हुआ था.
1953: पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी और कमेंट्रेटर विजय अमृतराज का जन्म हुआ था.
1995: बोस्निया, सर्बिया और क्रोएशिया के नेताओं ने पेरिस में डेटन संधि पर दस्तखत कर साढ़े तीन साल से जारी बाल्कन युद्ध को समाप्त किया था.
2003: इराक के अपदस्थ राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन को अमरीकी सेना ने अपने कब्ज़े में ले लिया था.