आप शाम के नाश्ते में कुछ स्पेशल ट्राई करना चाहते हैं, तो पालक आलू टिक्की बना सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी रेसिपी।
कितने लोगों के लिए : 4
सामग्री :
500 ग्राम पालक, कटा हुआ प्याज, 1 चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट, 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर, 1 टी स्पून गरम मसाला पाउडर, एक चुटकी हल्दी पाउडर, 3-4 उबले आलू, 3 चम्मच सरसों का तेल, स्वादानुसार नमक
विधि :
– सबसे पहले प्याज और अदरक-लहसुन का पेस्ट भून लें।
-दूसरी तरफ पालक को पका लें।
– जब ये ठंडा हो जाए, तो मसले हुए उबले आलू और बेसन मिलाएं।
– मिश्रण में नमक, मसाले, प्याज और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर मिक्स कर लें।
– इस मिश्रण में नींबू का रस भी मिलाएं।
– अब इससे टिक्की बनाकर फ्राई कर लें।