आज शायद ही कोई होगा जो फ़िल्में देखने में दिलचस्पी न रखता हो। लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि जो फ़िल्में हम आसानी से जाकर सिनेमाघरों में देख लेते हैं उनकी शुरुआत कहा से और कैसे हुई थी। आज हम जानते हैं कि सबसे पहला सिनेमाघर कब और कहां निर्मित किया गया था?
दुनिया का पहला सिनेमाघर:
जिस सिनेमाघर में फिल्म देखने के लिए आज सैकड़ों की भीड़ जमा होती है उसी सिनेमाघर की शुरुआत आज से सालों पहले 14 अप्रैल साल 1894 में न्यूयॉर्क सिटी में हुई थी। हॉलैंड ब्रदर्स ने यहां पहला ‘कॉमर्शियल मोशन पिक्चर हाउस’ खोला था। आपको जानकार हैरानी होगी कि उस समय फ़िल्में काइनेटोस्कोप पर देखी जाती थीं। इसमें एक ही व्यक्ति फिल्म को देख सकता था।
हर एक के लिए होती थी अलग स्क्रीन:
इस वेन्यू पर 5 समानांतर कतारों में ऐसी 10 मशीन लगाई जाती थीं और हरेक में अलग-अलग फिल्में चला करती थीं। ये 10 फिल्में मूवी प्रोग्राम का हिस्सा थीं और इन्हें थॉमस एडिसन के फिल्म स्टूडियो ब्लैक मारिया में शूट किया गया था।