जानें कैसे पहचाने सेक्स की लत के लक्षण….

यह बात तो आज के समय में हम सभी जानते है कि सेक्स को लेकर आज हर एक व्यक्ति करे मन में लाखों सवाल उठ रहे है. वहीं कही न इस बात को लेकर लोगों में उत्सुकता तो कही इस बात को लेकर डर भी बना रहता है. तो कहीं कई बार सेक्स को लेकर लोगों में एक तरफ सेक्स कि लत और लोगों को इसका आदि बना देती है वहीं सेक्स की लत में व्यक्ति को सेक्स का जुनून सवार हो जाता है और उसको सेक्स करने की तीव्र इच्छा होती है. ऐसे में व्यक्ति की सोच सेक्स गतिविधियों तक ही सीमित हो जाती है, जिससे उसके अन्य कार्य प्रभावित होने लगते हैं. सेक्स की तीव्र इच्छाएं नियंत्रित न हो पाने पर व्यक्ति को समाजिक कार्यों में भी परेशानी आने लगती है.

सेक्स की लत के लक्षण –  मनोचिकित्सीय रूप से सेक्स की लत, धूम्रपान व शराब की लत की तरह ही होती है, जिसमें दिमाग का एक विशेष हिस्सा कार्य करता है.  सेक्स की लत वाले लोग कई अन्य तरह की सेक्सुअल गतिविधियों के भी आदी हो जाते हैं. इस स्थिति को पता लगा पाना मुश्किल होता है. इसमें व्यक्ति को यौन संतुष्टि को पाने की बजाय यौन गतिविधि को ज्यादा पसंद करने लगता है. व्यक्ति का ध्यान संतुष्टी जगह पर गतिविधि पर ही केंद्रित हो जाता है.

1. हस्तमैथुन की लत लगना.
2. अधिक लोगों के साथ प्रेमसंबंध रखना और एक से अधिक के साथ सेक्स करना.
3. अश्लील साहित्य को पढ़ना.
4. असुरक्षित यौन संबंध बनाना.
5. यौन कर्मियों (सेकस वर्कर: वेश्या) के पास जाना और वेश्यावृति करना.
6. एक्सिबीसनिज्म (Exhibitionism), यह एक मानसिक विकार है, जिसमें व्यक्ति को अपने जननांग किसी अजनबी को  दिखाने की लत होती है.
7. वोयरिज्म (Voyeurism), इसमें व्यक्ति यौन आनंद पाने के लिए अन्य लोगों को सेक्स करते हुए देखता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com