अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कर सकी. बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट की माने तो फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को नहीं छू पाई.
लेकिन लोगों के बीच चर्चा का विषय जरूर बन गई. फिल्म ने पहले हफ्ते 62.87 करोड़ की कमाई की थी लेकिन दूसरे हफ्ते तक इसकी रफ्तार धीमी पड़ गई.दूसरे वीकेंड पर यह आंकड़ा बुरी तरह गिर गया है और फिल्म ने 9.03 करोड़ रु. की कमाई की है. इस तरह फिल्म अभी तक 71.90 करोड़ रु. कमा चुकी है. इसकी जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके दी है.
#PadMan biz at a glance…
Week 1: ₹ 62.87 cr
Weekend 2: ₹ 9.03 cr
Total: ₹ 71.90 cr
India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) February 19, 2018
अक्षय कुमार की इस फिल्म का बजट लगभग 60 करोड़ रु. बताया जाता है. वैसे भी अभी बच्चों के एग्जाम नजदीक हैं ऐसे में दर्शकों की संख्या में गिरावट आ ही जाती है.
कौन है अरुणाचलम मुरुगनाथम?
पैडमैन अरुणाचलम मुरुगनाथम की जिंदगी पर आधारित है कि कैसे मशीन बनाकर उन्होंने महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन मुहैया कराया. फिल्म में पीरियड्स में होने वाली परेशानी को भी दिखाया गया है. केरल में जन्मे अरुणाचलम मुरुगनाथम ने एक इंटरव्यू में बताया, मुझे माहवारी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी.
एक दिन अचानक ही अपनी पत्नी को बहुत ही गंदा कपड़ा छिपाकर ले जाते देखा, तो उससे पूछ बैठा कि ये क्या है और क्यों ले जा रही हो? पत्नी ने डांटकर चुप कर दिया, लेकिन उस दिन मैं समझ गया था कि उस गंदे कपड़े का क्या इस्तेमाल होने वाला है. कपड़ा इतना गंदा था कि मैं उससे अपनी साइकिल पोंछने की हिम्मत भी नहीं जुटा सकता था, लेकिन तब मैंने ठान लिया था कि महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी इस समस्या के खातिर जरूर कुछ करना है. पैडमैन में राधिका, अक्षय की पत्नी का किरदार निभा रही हैं.