जानिए Instagram के न्यू फीचर के बारे में

Instagram Notes Meta के स्वामित्व वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने Notes नाम से अपना एक नया फीचर पेश किया है। क्या है ये इंस्टाग्राम का नया फीचर और कैसे काम करता है इस सबको जानिए विस्तार से।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram ने अपना एक नया फीचर Notes लॉन्च कर दिया है। इस फीचर से यूजर्स को छोटे नोट्स बनाने की सुविधा मिलेगी। यूजर्स के बनाए गए यह नोट फॉलोअर्स को DM सेक्शन में इंस्टाग्राम स्टोरीज की तरह दिखाई देंगे। इन नोट्स पर फॉलोअर्स जो अपने रिएक्शंस देंगे, वे सभी यूजर्स को डीएम के रूप में दिखाई देंगे। इंस्टाग्राम के नोट्स फीचर का उद्देश्य सूचनाओं को एक नए और आकर्षित तरीके से सभी के सामने लाने का है।

24 घंटे तक ही दिखेंगे Notes

यहाँ ये भी बता दें यह नोट्स सिर्फ 24 घंटे तक ही उपलब्ध रहते हैं उसके बाद प्लेटफॉर्म से ये गायब हो जाते हैं। गौरतलब है कि यूजर एक समय में केवल एक ही नोट पोस्ट कर सकता है जो 24 घंटे तक सभी फॉलोअर्स के लिए उपलब्ध रहता है। लेकिन यदि वे पिछले नोट के 24 घंटे बीतने से पहले ऐसा करता है, तो प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध मौजूदा नोट ऑटोमैटिक रूप से हट जाएगा और उसकी जगह पर नया नोट ले लेगा। यहां ये भी बता दें कि इंस्टाग्राम के नोट्स की लिमिट 60 कैरेक्टर की रखी गई है।

Instagram Notes कैसे बनाए?

अब हम आपको यह बताने जा रहे कि आप इंस्टाग्राम के नए नोट्स फीचर का कैसे उपयोग कर सकते हैं।

• सबसे पहले आपने अपनी Instagram ऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना है जिसके लिए आप प्ले स्टोर में जाकर ऐप अपडेट करें।

• इसके बाद इंस्टाग्राम ऐप को खोलें और DM सेक्शन में जाएं।

• फिर दिख रहे ऑप्शन ‘Your Note’ पर टैप करें।

• अब अपने मन अनुसार जो लिखना चाहते हैं उसे यहां टाइप करें।

• आप आप जिसके साथ अपना नोट शेयर करना चाहते हैं उनको यहां चुनें या जिन फॉलोअर्स को आपने भी फॉलो कर रखा है या अपने क्लोज फ्रेंड्स में से किसी को चुनें।

• इन सबके बाद अपने नोट को शेयर करें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com