जिस तरह से ज्योतिषशास्त्र में राशि का महत्व होता है उसी प्रकार अंकशास्त्र में अंकों का विशेष स्थान होता है। जैसे नाम के अनुसार राशि होती है वैसे ही हर अंक के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं। मूलांक से हर दिन के बारे में भविष्यफल जाना जा सकता है। मूलांक व्यक्ति कि जन्म की तारीख का योग है अर्थात जिस तारीख को आपका जन्म हुआ होगा उस तारीख का योग ही आपका मूलांककहलाता है।
प्रतीक्षित कार्य में सफलता मिलेगी। संपत्ति में वृद्धि होगी। व्यवसाय में लाभ बढ़ेगा। मित्रों का समागम रहेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal