शादी होने के बाद हर पुरुष से कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं चाहें वो उसके परिवार वाले हो या रिश्तेदार ,सभी उसको तरह -तरह के सवाल पूछते हैं जिस कारण शादीशुदा पुरुष परेशान हो जाते हैं क्योंकि जैसे सवाल उससे पूछे जाते हैं जिनका कोई मतलब नहीं होता ।
पत्नी के मायके के बारे में :- शादी होने के बाद कई रिश्तेदार तो एेसे होते हैं कि वो लड़के से अजीब सवाल पूछने लगते हैं कि तेरे ससुराल में कौन-कौन हैं और ज्यादा अपने सास-ससुर की बातों में न आना जिस कारण शादीशुदा पुरुष परेशान हो जाते हैं ।
तेरी कितनी सालियां हैं :- शादी होने के बाद दोस्त इस बात को जानने के बहुत इच्छुक होते हैं कि तेरी कितनी सालियां हैं या अब तेरे को पत्नी के साथ-साथ अपनी सालियों को भी शापिंग करवानी पड़ेगी । ये बेफिजूल सवाल उसे परेशान कर देते हैं ।
गुड न्यूज :- ये सवाल सबसे ज्यादा बेफिजूल लगता हैं कि शादी के एक महीने के बाद ही लोग शादीशुदा व्यक्ति को तंग करने लगते हैं कि गुड न्यूज कब देने वाले हो इन बातों को सुनकर शादीशुदा पुरुष परेशान हो जाता हैं ।
मायके में फंक्शन :- शादी होने के बाद लड़के को कुछ महीने तो पत्नी की हर बात माननी पड़ती हैं जैसे मेरे मायके में पंक्शन हैं आपको भी साथ चलना हैं जिससे लड़का परेशान हो जाता हैं वो न तो अपनी पत्नी को मना कर सकता हैं और न ही कोई बहाना मार सकता हैं ।