रांची स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला में देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में साढ़े तीन साल कैद और पांच लाख रुपये जुर्माने का फैसला सुनाया है। इस पर विभिन्न राजनीतिक दलों ने प्रतिक्रिया दी।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा है कि, ‘हम फैसले का स्वागत करते हैं। बिहार की राजनीति में यह एक ऐतिहासिक फैसला साबित होगा। इसके साथ ही एक अध्याय खत्म हो गया।’
वहीं बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के छोटे बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा है कि, ‘हमें विश्वास है कि उन्हें (लालू यादव को) जमानत मिल जाएगी। हमें न्यायपालिका पर पूरा यकीन है। हम डरनेवाले नहीं हैं।’