जानिए गहरा राज … दुल्ला भट्टी के बिना अधूरा माना जाता है लोहड़ी का त्यौहार…

दुल्ला भट्टी की कहानी – दुल्ला भट्टी भारत के मध्यकाल का एक वीर था, जो मुगल शासक अकबर के समय में पंजाब में रहता था. उन्हें ‘पंजाब के नायक’ की उपाधि से सम्मानित किया गया था. उस समय संदल बार की जगह पर लड़कियों को गुलामी के लिए बलपूर्वक अमीर लोगों को बेचा जाता था. लेकिन दुल्ला भट्टी ने एक योजना के तहत लड़कियों को न ही मुक्त करवाया बल्कि उनकी शादी हिन्दू लड़कों से करवाई और उनकी शादी की सभी व्यवस्थाएं भी करवाईं.

लोकनायक दुल्ला भट्टी की अमरता से जुड़ा यह पर्व उत्तर भारत, खास कर पंजाब में लोहड़ी का त्योहार, जो मकर संक्रांति की पूर्व संध्या का बेहतरीन उत्सव है. पंजाब के लोकप्रिय पर्व लोहड़ी को जलते अलाव के साथ-साथ वहां के बुजुर्ग दुल्ला भट्टी की कहानी बयां करना नहीं भूलते.

आज इन राशिवालों की चमकेगी किस्मत हो मालामाल….

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com