करीना कपूर बॉलीवुड की पॉप्युलर एक्ट्रेस हैं। लॉकडाउन के चलते इन दिनों वह घर पर परिवार के साथ टाइम बिता रही हैं। इस दौरान वह पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर की फोटो सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रही हैं। इस बीच करीना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टाफ को डांटती हुई नजर आ रही हैं।

करीना कपूर का यह वीडियो रेडियो शो What Women Want के सेट का है। इस वीडियो में करीना को अपने स्टाफ से बातचीत करते देखा जा सकता है। एक स्टॉफ को वह कॉफी ज्यादा डालने के लिए कह रही हैं। इस दौरान वह दूसरे को उन्हें स्ट्रेस न देने के लिए बोल रही हैं। वहीं, तीसरे को करीना कपड़े ठीक से प्रेस न करने के लिए डांट रही हैं।
करीना के इस वीडियो पर यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में करीना की जमकर बुराई की है। किसी ने कहा कि प्यार से बात करने के पैसे नहीं लगते तो किसी ने कहा कि करीना एटीट्यूड और ओवरएक्टिंग की दुकान हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है कि करीना लोगों को अपने नौकर की तरह ट्रीट करती हैं।
करीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आई थीं। फिल्म में उन्होंने इरफान खान के साथ काम किया था। अब उनकी अगली फिल्म का नाम लाल सिंह चड्ढा है। इसमें वह आमिर खान के साथ काम कर रही हैं। हालांकि, कोरोना के चलते फिल्म की शूटिंग कैंसिल हो गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal