जानिए क्यों किया जाता है नींव पूजन

हमारे भारत देश में नींव पूजन के समय ज़मीन में नाग और सिक्का गाड़ने की प्रथा है.ऐसा माना जाता है कि जमीन के नीचे पाताल लोक है और इसके स्वामी शेषनाग हैं. पौराणिक ग्रंथों में शेषनाग के फण पर पृथ्वी टिकी होने का उल्लेख मिलता है.

गुरुवार को पहनेंगे पीला रंग का वस्त्र तो होंगे ये लाभ, घर में आएगी सुख-शांति

जानिए क्यों किया जाता है नींव पूजन

घर में नहीं रखने चाहिए दो कछुए एक साथ….

इन परमदेव ने विश्वरूप अनंत नामक देवस्वरूप शेषनाग को पैदा किया, जो पहाड़ों सहित सारी पृथ्वी को धारण किए है. उल्लेखनीय है कि हजार फणों वाले शेषनाग सभी नागों के राजा हैं. भगवान की शय्या बनकर सुख पहुंचाने वाले, उनके अनन्य भक्त हैं. बहुत बार भगवान के साथ-साथ अवतार लेकर उनकी लीला में भी साथ होते हैं. 

नींव पूजन का पूरा कर्मकांड इस मनोवैज्ञानिक विश्वास पर आधारित है कि जैसे शेषनाग अपने फण पर पूरी पृथ्वी को धारण किए हुए हैं, ठीक उसी तरह मेरे इस घर की नींव भी प्रतिष्ठित किए हुए चांदी के नाग के फण पर पूरी मजबूती के साथ स्थापित रहे. शेषनाग क्षीरसागर में रहते हैं. इसलिए पूजन के कलश में दूध, दही, घी डालकर मंत्रों से आह्वान पर शेषनाग को बुलाया जाता है, ताकि वे घर की रक्षा करें. विष्णुरूपी कलश में लक्ष्मी स्वरूप सिक्का डालकर फूल और दूध पूजा में चढ़ाया जाता है, जो नागों को सबसे ज्यादा प्रिय है. भगवान शिवजी के आभूषण तो नाग हैं ही. लक्ष्मण और बलराम भी शेषावतार माने जाते हैं. इसी विश्वास से यह प्रथा जारी है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com