एक शोध में पता चला है कि फरवरी में जन्मे बच्चे ज्यादा बुद्धिमान और लंबी कद काठी के होते हैं. अपने कौशल ज्ञान की वजह से ये अपनी बात ज्यादा बेहतर ढंग पेश कर पाते हैं. यह शोध 21,000 बच्चों पर करीब सात साल तक किया गया.

शोध के अनुसार, फरवरी में पैदा होने वाले बच्चों में कम तनाव देखने को मिलता है. इनमें चिड़चिड़ापन भी कम होता है. हालांकि, ये जल्दी ही किसी भी बात को दिल से लगा लेते हैं.
इस आधार पर किया गया शोध
न्यूजीलैंड में शोधकर्ताओं ने 4 से 5 साल की उम्र के बच्चों पर यह शोध किया. इसमें बच्चों के विचार, स्वभाव, फिजूलखर्ची, ध्यान और दोस्त बनाने की कला का विश्लेषण किया गया था. इस दौरान सर्दी में पैदा होने वाले बच्चों को व्यावहारिक रूप से ज्यादा बेहतर पाया गया.
लोगों से अलग होती है सोच
शोधकर्ता के मुताबिक, फरवरी में पैदा हुए लोग जरा हटकर पेशा चुनने में ज्यादा विश्वास रखते हैं. इस महीने में जन्मे ज्यादातर लोग या तो कलाकार बनते हैं या फिर यातायात पुलिस में सेवाएं देना पसंद करते हैं
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal