जानिए कि कैसे अमेरिकी किशोर ने छोड़ दिया आईएस का साथ

न्‍यूयॉर्क। आतंकी संगठन आईएस के साथ हमदर्दी रखने वाले अमेरिका के एक युवक ने पिज्‍जा के प्‍यार में आईएस का साथ छोड़ दिया। उसने कहा कि वह आतंकी बनने के बारे में अब उसके मन में कोई ख्‍याल नहीं है।इमरान रब्‍बानी के नाम से पहचाने गए 17 वर्षीय इस युवक ने कहा कि वह अब आतंकवाद से अपना ध्‍यान किचन की ओर लगा रहा है। उसे आतंकवाद विरोधी जासूसी करने का दोषी ठहराए जाने के बाद 20 महीने जेल की सजा सुनाई गई है।

जानिए कि कैसे अमेरिकी किशोर ने छोड़ दिया आईएस का साथ

कोर्ट में सुनवाई के दौरान उसने जज को बताया कि आईएस के द्वारा चरमपंथी बनाए गए सलेह नाम के एक व्‍यक्‍ित के साथ समय बिताने के दौरान उसने महसूस किया कि उसकी अपनी पहचान खत्‍म हो गई है। रब्‍बानी ने कहा कि मैं अपने अतीत को बदल नहीं सकता हूं।

उसने कहा कि अतीत में किए गए अपने कामों की म‍ैं जिम्‍मेदारी लेता हूं और उससे मैंने काफी कुछ सीखा है। रब्‍बानी ने जज को बताया कि उसे पाक कला (खाना बनाने में) का जुनून है, खासतौर पर पिज्‍जा बनाने का।

इसके अलावा पारंपरिक व्‍यंजनों को बनाना सीखने की उसकी इच्‍छा है। रब्‍बानी ने कहा कि वह आगे अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहता है और भविष्‍य में अपना रेस्‍टोरेंट खोलना चाहता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com