एक समय ऐसा भी था जब पुरुष अपनी पत्नी को शादी कर के घर लाने के बाद ही चेहरा देखने का मौका मिलता था लेकिन अब वह दौर चला गया हैं । कनीक की दुनिया ने संबंधों को नए तरीके से परिभाषित करने के साथ ही दूरियों को मिटा दिया है। नए युग में लोगो की सोच में भी बहुत से बदलाव आया है। युवाओं को किसी भी बंधन में बिना उनके मर्ज़ी के बांधन आसान नहीं है।
आज कल के युवा तो विवाह के पूर्व सेक्स संबंध बनाना हो या फिर लिव इन रिलेशनशिप में रहना, युवाओं को इस पर अधिक सोच-विचार की आवश्यवकता नहीं। दुनिया भर में किये गए सर्वे के मुताबिक कम उम्र के लड़के-लड़कियां सेक्स करते हैं और उन्हें इस चीज से कोई परहेज़ नहीं है। आपको बतातें है शादी से पहले सेक्स संबंध के बारे में –
अगर आप शादी से पहले किसी के साथ संबंध बना चुके है तो वह अपने जीवन में आने वाले नए व्यक्ति के साथ अविश्वास, तनाव और एक दूसरे के प्रति सम्मान की कमी को पैदा कर सकता है।