जानिए कसोल घूमने की 6 वजहें…

हिमाचल प्रदेश में स्थित छोटी सी जगह कसोल कई मायनों में अलग है और इसलिए घूमने के शौकीन पर्यटक यहां आते रहे हैं. आइए जानते हैं इस जगह के बारे में कुछ खास बातें…

ये भी पढ़े: मिया खलीफा को मैसेज भेज-भेजकर तंग कर रहे खिलाड़ी की ऐसे लगाई क्लास…!

1. कसोल में मौजूद पार्वती नदी इस जगह को बेहद खूबसूरत बनाती है.

2. कसोल कुल्लू से करीब 42 किलोमीटर दूर स्थित है जो करीब 1640 मीटर की ऊंचाई पर है.

3. कसोल में ठहरकर आप आसपास की और भी जगहों पर जा सकते हैं जैसे तोष और खीरगंगा.

4. शिमला या मनाली के मुकाबले यह छोटी सी जगह है और यहां नेचर के अधिक करीब खुद को महसूस किया जा सकता है.

5. यहां आप सस्ते में रहने के लिए होटल ढूंढ सकते हैं.

6. कसोल में कई फेमस और खूबसूरत कैफे भी हैं.

ये भी पढ़े: अपने फोरप्ले को दमदार बनाने के लिए अपनाये ये बेहतरीन टिप्स…

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com