जैसा की सब जानते है बिना प्रेम और रोमांस के जीवन अधूरा है. अगर रिश्तो में मिठास चाहिए तो प्यार होना बहुत जरुरी है. जीवन की नीव खूबसूरत प्यार में ही टिकी रहती है, इसलिए प्यार ही बनाएं रखना चाहिए रिश्तो में अगर रिश्तो में कड़वाहट आ जाएं तो जादू की झप्पी से मिठास भर दें. तो आइये जानते है और किस तरह जीवन में प्यार भर सकते है.
1. जब भी आपका पार्टनर नाराज हो जाएं तो उसे जादू की झप्पी दें. इससे आपका पार्टनर गुस्सा छोड़कर आपके और करीब आ जायेगा.
2. पार्टनर को प्यार का एहसास कराते रहना चाहिए. इसके लिए उसे गले लगाकर प्यार करें और ऑफिस जाने से पहले पार्टनर को आई लव यू बोले.
3. लव लाइफ में कुछ भी होता है तो इसका असर रिश्तो में पडता इसलिए रोमांटिक स्टोरीज पढ़े. इसे आप बीच या रोमांटिक प्लेस पर पढ़ेंगे तो बेहतर होगा.
4. एक रिसर्च के मुताबिक एक हग करने से हेल्थबेनिफिट होता है साथ ही सेल्फ रिस्पेक्ट भी बढती है और पार्टनर को हग करने से बहुत स्पेशल भी फील होता है.
5. प्रोपर हग में दोनों के हार्ट टकराते है जिससे रिश्ते में विश्वास बढने के साथ दिलों की दूरियां भी दूर हो जाती है.