पंजाब बॉर्डर के साथ लगते जाखल क्षेत्र के गांव साधनवास में संदिग्ध परिस्थतियों में 23 वर्षीय मुनीम की मौत हो गई। मुनीम का शव जाखल-रतिया रोड पर गांव साधनवास के पास सड़क किनारे से बरामद किया गया है। मृतक गांव सिधानी का रहने वाला था। उसके परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मगर पुलिस इस मामले को सड़क हादसे के रूप में देख रही है। हत्या के आरोप में केस दर्ज करवाने के लिए काफी संख्या में गांव सिधानी के ग्रामीण जाखल पुलिस थाने में पहुंच गए। पुलिस और ग्रामीणों के बीच बातचीत जारी है।
जानकारी के मुताबिक गांव सिधानी निवासी गोरा सिंह जाखल की अनाज मंडी में आढ़ती सतीश कुमार की दुकान पर मुनीम के तौर पर कार्यरत था। रोजाना की तरह शुक्रवार रात को वह अपना काम निपटा कर मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव की ओर जा रहा था। देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा। शनिवार सुबह उसका शव गांव साधनवास के पास सड़क किनारे खेत में मिला। उसका सिर फटा हुआ था और शव लहुलुहान अवस्था में था।
विशेष बात यह है कि उसके मोटरसाइकिल से भी करीब डेढ़ एकड़ दूर उसका शव पड़ा हुआ मिला है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक दृष्टि में किसी वाहन की टक्कर से युवक की मौत हुई प्रतीत हो रही है। मगर परिजन व ग्रामीण शव और मोटरसाइकिल के बीच दूरी के कारण इस मामले में हत्या की आशंका जता रहे हैं।
पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जाखल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई। इस मामले में हत्या का केस दर्ज करवाने के लिए गांव सिधानी के काफी ग्रामीण जाखल थाना पहुंच गए। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से हत्या के आरोप में केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। जाखल पुलिस थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।