जल्द ही ओपेन जिम की सौगात देने जा रही त्रिवेंद्र सरकार

गांधी पार्क के बाद अब आप अपने मोहल्ले में ही जिम करके फिट रह सकेंगे। जी हां, नगर निगम शहरवासियों को जल्द ही ओपेन जिम की सौगात देने जा रहा है। मेयर सुनील उनियाल गामा के निर्देश पर सभी 100 वार्डों में यह ओपेन जिम बनेंगे, जिसके लिए जगह का चिन्हिकरण शुरू कर दिया गया है। जल्द ही टेंडर कराकर ओपेन जिम बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा।

बीते 18 नवंबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गांधी पार्क में प्रदेश के पहले टीएसआर गोल्ड ओपेन जिम का उद्घाटन किया था। यहां एक बार में 50 से अधिक लोगों के व्यायाम की व्यवस्था की गई है, जिस पर खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री ने मेयर सुनील उनियाल गामा से निगम के सभी 100 वार्डों में मध्यम और निम्न वर्ग के लोगों के लिए ओपेन जिम बनाने का सुझाव दिया था, ताकि ऐसे लोग जो जिम का खर्च वहन नहीं कर सकते हैं।

वह ओपेन जिम के जरिये अपनी सेहत बना सकें। इस पर मेयर गामा ने काम शुरू कर दिया है। उन्होंने नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय के साथ ही भूमि कर अधीक्षक विनय प्रताप को सभी वार्डों में ओपेन जिम के लिए जगह चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। जिम ऐसी जगहों या पार्कों में बनाए जाएंगे, जहां अधिक से अधिक संख्या में लोग आते हों। जगह का निर्धारण होने के बाद टेंडर कराकर ओपन जिम का कार्य शुरू कराया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com