फॉक्सवेगन की पसात सेडान एक फिर भारत में दस्तक देने जा रही है, कंपनी का कहना है कि इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसका प्रोडक्शन शुरू कर दिया है, इसके फॉक्सवेगन ग्रुप के औरंगाबाद स्थित प्लांट में तैयार किया जा रहा है। इसकी कीमत 28 लाख रूपए से 30 लाख रूपए के आसपास हो सकती है।
आठवीं जनरेशन की फॉक्सवेगन पसात को कंपनी के मॉड्यूलर ट्रांसवर्स मैट्रिक्स (एमक्यूबी) प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, इसी प्लेटफार्म पर स्कोडा सुपर्ब, ऑक्टाविया और कोडिएक एसयूवी भी बनी है।
इन देशों में मृत परिजनों की आत्मा की शांति के लिए जलाए जाते हैं नोट
भारत आने वाली नई पसात केवल डीज़ल इंजन में मिलेगी। इस में 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन मिलेगा, जो 177 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देगा। यह इंजन 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक (डीएसजी) से जुड़ा होगा।