2018 में आई करीना कपूर खान, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया स्टारर फिल्म वीरे दी वेडिंग को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छी कमाई की थी. अच्छे रिस्पॉन्स के बाद अब मूवी का सीक्वल आने वाला है. रिया कपूर ने इसे कंफर्म किया है.

इंस्टाग्राम पर Ask Me Anything सेशन में एक फैन ने रिया से फिल्म के सीक्वल के बारे में पूछा, तो इस पर रिया ने कहा- मुझे लगता है कि ये बनने वाली है. ये जितना जल्दी मैंने सोचा था ये उससे ज्यादा जल्दी हुआ. मैं उत्साहित हूं.
सोनम कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर किया है. फिल्म में इस बार भी पुरानी स्टारकास्ट होगी या नई, इसे लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है.
करीना कपूर ने इसके बारे में बात करते हुए कहा था- मुझे लगता है कि रिया सीक्वल प्लान कर रही हैं. हम सभी इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं. रिया और सोनम दोनों ही शानदार हैं. उनके साथ काम करना मुझे अच्छा लगता है.
फिल्म वीरे दी वेडिंग की बात करें तो फिल्म का निर्देशन शशांक घोष ने किया था. अनिल कपूर, रिया कपूर, एकता कपूर, निखिल और शोभा कपूर के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 138 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
फिल्म को खूब सफलता तो मिली. लेकिन एक सीन के चलते इसे ट्रोल भी किया गया. वो सीन था स्वरा भास्कर का वाइब्रेटर इस्तेमाल करने वाला. फिल्म की कहानी चार लड़कियों की दोस्ती पर बेस्ड थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal