WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर पिछले कुछ समय से कई नए फीचर्स टेस्ट कर रहा है। ये फीचर्स यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर करने में मदद करेंगे। इनमें से एक फीचर Dark Mode है। इस मोड को लेकर पिछले काफी समय से कई लीक्स सामने आई हैं साथ ही कई स्क्रीनशॉट्स भी देखे गए हैं।

लेकिन अभी तक इस फीचर को रिलीज नहीं किया गया है। एक नए एंड्रॉइड बीटा अपडेट के मुताबिक, सेटिंग्स के अंदर एक नया विकल्प देखा गया है जिससे यह संकेत मिले हैं कि यूजर्स के लिए जल्द ही यह फीचर पेश किया जा सकता है।
WhatsApp बीटा वर्जन 2.19.282 को मिला नया थीम: WhatsApp के नए बीटा वर्जन को एक नया थीम मिला है। WaBetaInfo के मुताबिक, लेटेस्ट बीटा वर्जन 2.19.282 में एक नया सेक्शन जिसका नाम Theme Settings हैं, दिया गया है।
इसके तहत WhatsApp में Dark और Light थीम दी गई है। इसमें सिस्टम डिफॉल्ट मोड भी मौजूद है जो लगभग उसी की तरह है जो आप अपने फोन में इस्तेमाल करते हैं। यह कहा जा सकता है कि यह फीचर नाइट थीम हो सकता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal