पाकिस्‍तान में चीन के बढ़ते दखल का बलूचिस्‍तान में हमेशा विरोध होता रहा है. जर्मनी के म्‍यूनिच शहर में बलूच रिपब्‍ल‍िकन पार्टी के सैंकड़ों लोग सड़कों पर उतरे हैं और वे बलूचिस्तान की आजादी की मांग कर रहे हैं. पाकिस्‍तान से बलूचिस्‍तान की आजादी को लेकर विश्‍व के कई देशो में इससे पहले भी विरोध प्रदर्शन किया जा चुका है. इससे पहले लंदन में पाक दूतावास के बाहर भी विरोध किया गया था.

बता दें कि आतंकियों को पनाह देने और बलूचिस्‍तान के मुद्दे पर पाकिस्‍तान वैश्‍व‍िक स्‍तर पर घिरता जा रहा है. बलूचिस्तान पूरे पाकिस्तानी प्रांत का 44% हिस्सा है. जो कि खनिज के क्षेत्र में समृद्ध है. पाकिस्तान चरमपंथी गुटों और अलगाववादी गुटों पर नियंत्रण रखने के नाम पर यहां के लोगों पर सैन्य कार्रवाई कर रहा है, जिसका बलूचिस्‍तान हमेशा विरोध करता रहा है.