मांगलिक स्वर लहरियों के बीच बदरीनाथ मंदिर के कपाट आज सुबह छह बजे रवि पुष्य लग्न में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा हुई। इस दौरान धाम जय बदरी विशाल के जयकारों से गूंज उठा।
इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बदरी विशाल के दर्शन के लिए पहुंचे। वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी बदरीनाथ मंदिर में दर्शन किए। सीएम धामी भी धाम पहुंचे और बदरी विशाल की पूजा अर्चना की।
कपाटोद्धघाटन के लिए बदरीनाथ मंदिर को 40 कुंतल गेंदे के फूलों से सजाया गया है। कपाट खुलने के मौके पर धाम की आभा देखते ही बनती है।
सबसे पहले धाम के मुख्य पुजारी रावल जी, धर्माधिकारी व वेदपाठियों ने मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। विधि विधान से माता लक्ष्मी को गर्भ गृह से निकालकर मंदिर की परिक्रमा कराकर लक्ष्मी मंदिर में विराजमान किया गया।
इसके बाद भगवान कुबेर जी व उद्धव जी को बदरी विशाल मंदिर के गर्भ गृह में विराजित किया गया। शुभ मुहूर्त में भगवान की चतुर्भुज मूर्ति को परंपरागत रूप से हटाए गए घृत कंबल से अलग कर उनका विधिवत अभिषेक (स्नान) करवाया गया और आकर्षक श्रृंगार किया गया।
वहीं, मुख्य मंदिर के साथ ही बदरीनाथ धाम मंदिर परिक्रमा स्थित गणेश, घटाकर्ण, आदि केदारेश्वर और आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर व माता मूर्ति मंदिर के कपाट भी इस यात्रा हेतु श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal