जयपुर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार को कस्टम विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। विभाग के अधिकारियों ने करीब 150 करोड़ रुपए की पन्ने की खरड़ पकड़ी है। इस मामले में दो विदेशी यात्रियों समेत एक जयपुर के कारोबारी को हिरासत में लिया है। कस्टम विभाग के सूत्रों के मुताबिक सोमवार सुबह एयरपोर्ट पर तलाशी के दौरान तीन यात्रियों के पास पन्ने की खरड़ बरामद हुई है। प्रारंभिक तौर पर इस माल की कीमत करीब 150 करोड़ रुपए आंकी गई है। पकड़े गए तीन यात्रियों में से एक जयपुर का है और दो विदेशी नागरिक है। संभवतः यह जयपुर एयरपोर्ट के इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई है। बताया जा रहा है कि यह खरड़ अफ्रिका से मंगवाई गई थी। पन्ने की खरड़ का रिजर्व प्राइस 2500 रूपए है। यह एलएलडी इंडिया प्राइवेट लिमिटड की बताई जा रही है। फिलहाल विभाग की कार्रवाई जारी है। पकड़े गए यात्रियों से पूछताछ की जा रही है।