जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में नाबालिग टेनिस प्लेयर के साथ बलात्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. नाबालिग ने आपने कोच पर ही दुष्कर्म का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग SMS स्टेडियम में कोचिंग के लिए आती थी. पीड़िता ने बताया कि पिछले दो महीने से उसका शोषण हो रहा था. इस बाबत पुलिस में उसने शिकायत दर्ज कराई है, जिसकी जांच ज्योतिनगर थानाधिकारी सरोज धायल कर रही हैं.

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि जयपुर के सिविल लाइन सोडाला के रहने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 17 साल की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ है. रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी टेनिस कोचिंग के लिए बीते एक साल से एसएमएस स्टेडियम में कोच वोरांक नवलाना के पास जाती है. कोच वोरांक नवलाना पर ही बलात्कार करने का आरोप लगा है.
पीड़ित का आरोप है कि कोच गौरांग नलवाया ने उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर SMS स्टेडियम में बलात्कार किया. यहां तक की उदयपुर ले जाकर भी आरोपी कोच ने उसकी बेटी के साथ रेप किया. दुष्कर्म का यह सिलसिका लगभग दो महीने तक चला. अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal