श्रीनगर: जैश ए मोहम्मद के आतंकवादियों ने आज तड़के जम्मू शहर के सुंजुवान में स्थित सेना के एक शिविर पर हमला कर दिया, जिसमें दो जूनियर कमिशंड अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गए और छह अन्य घायल हो गए. इस बार आतंकियों ने सेना के कैंप के उन हिस्सों को निशाना बनाया जहां, जवानों के परिवार रहते हैं. आतंकवादियों के हमले में सूबेदार मगनलाल और सूबेदार मोहम्मद अशरफ शहीद हो गए. उन्होंने बताया कि घायलों में एक कर्नल रैंक का अफसर भी शामिल है.
आतंकी हमले के बाद सेना के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है और जवाबी फायरिंग शुरू कर दी है. यह हमला सुंजुवान मिलिट्री कैंप पर हुआ है. फिलहाल दोनों तरफ से फायरिंग जारी है. सेना की तरफ से कैंप को घेर लिया गया है. सेना ने ड्रोन कैमरे की मदद से सर्च ऑपरेशन जारी रखा है.
#UPDATE on #Sunjwan Army Camp terror attack: A total of 2 Army personnel have lost their lives, 4 others, including daughter of a personnel, injured. Operation continues. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) February 10, 2018
#Visuals Jammu and Kashmir: Gun shots heard inside Sunjwan Army camp, area cordoned off. More details awaited. (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/idDwJa3XMU
— ANI (@ANI) February 10, 2018
खुफिया एजेंसियों ने अफजल गुरू की बरसी पर जैश ए मोहम्मद द्वारा सुरक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाये जाने को लेकर पहले ही चेतावनी जारी की थी. अफजल गुरू को नौ फरवरी 2013 को फांसी दी गई थी.
#Visuals Jammu and Kashmir: Gun shots heard inside Sunjwan Army camp, area cordoned off. More details awaited. (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/idDwJa3XMU
— ANI (@ANI) February 10, 2018
अभी तक इस बात की जानकारी सेना को नहीं लग पाई है कि कितने आतंकी कैंप में घुसे हैं. बता दें कि जम्मू-पठानकोट हाइवे पर है सुंजुवान कैंप. सेना के कैंप से लगातार फायरिंग की आवाज आ रही है. अधिकारियों ने बताया कि शिविर के पिछले हिस्से में सैन्यकर्मियों के आवासीय क्वार्टर हैं. आतंकवादियों की संख्या दो से तीन मानी जा रही है. हालांकि उन्हें अलग-थलग किया जा चुका है.
#Visuals deferred by unspecified time: Operation underway after terrorists attacked Sunjwan Army camp. One Hawaldar & his daughter injured. pic.twitter.com/X7BuGrn8WZ
— ANI (@ANI) February 10, 2018
आतंकवादी हमले के मद्देनजर अधिकारियों ने आज स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने आतंकवादी हमले के मद्देनजर एहतियाती कदम के तौर पर सुंजवान इलाके में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है.