जम्मू कश्मीर में ITBP का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 1 जवान की मौत, 34 घायल

श्रीनगर जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर खूनी नाला पर हुई है. बताया जा रहा है कि चुनावी ड्यूटी खत्म होने के बाद सुरक्षा बल के जवान कश्मीर के बडगाम से वापस लौट रहे थे. घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है. श्रीनगर- जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की सुबह भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) का एक वाहन हादसे का शिकार हो गया. इस दौरान एक जवान की मौत हो गई जबकि 34 घायल हो गए.

घटनास्थल से जो तस्वीरें सामने आई हैं वो भयावह हैं. लेकिन स्थिति को देखते इसमें कई जवानों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. बहरहाल, घायल जवानों को समीप के अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बस जम्मू जा रहे काफिले का हिस्सा थी जो सुबह लगभग 8 बजकर 45 मिनट पर रामबन जिले में खूनी नाले के पास सड़क से फिसलकर एक खड्ड में गिर गई. अधिकारी ने बताया कि पेड़ों ने बस को खड्ड में और नीचे गिरने से रोक लिया. इसमें लगभग 35 लोग सवार थे.

राहत और बचाव कर्मियों की एक टीम घटनास्थल पर मौजूद है. इस टीम में सेना, पुलिस और स्थानीय स्वयंसेवी शामिल हैं. अधिकारी ने बताया कि घायल 34 लोगों को बस के मलबे से निकालकर रामबन स्थित जिला अस्पताल ले जाया गया है.

बता दें कि अभी कुछ ही दिन पहले चंडीगढ़-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर आईटीबीपी जवानों से भरी एक मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस हादसे में सात जवान घायल हो गए थे. घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई थी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com