जम्मू कश्मीर के सैमू त्राल में लिस और सुरक्षा बलों ने 5 से 7 किलो IED किया बरामद

श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के सैमू त्राल में 5 से 7 किलो IED बरामद हुआ है. पुलिस और सुरक्षा बलों ने बताया कि उन्होंने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल के सैमू इलाके के पास से तक़रीबन 5-7 किलोग्राम वजन का एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) जब्त किया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बम निरोधक दस्ते को उपकरण को निष्क्रिय करने के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है.

बता दें कि हाल ही में, पुलिस और सुरक्षा बलों ने त्राल और घाटी के अन्य इलाकों में कई IED का पता लगाया है और उन्हें निष्क्रिय कर दिया है. पिछले सप्ताह यहां चनापोरा पुलिस चौकी के पास एक IED बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया गया था. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में भी कुछ दिनों पहले IED बरामद किया गया था. रोड ओपनिंग पार्टी (ROP) ने ये IED राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 44 से 46 बीएन सीआरपीएफ से बरामद किया था. 

बता दें कई वर्ष 2021 की शुरुआत से अभी तक घाटी में आतंकियों द्वारा 6 छोटे बड़े IED हमले करने का प्रयास किया गया है, जिसमें से अधिकतर को सुरक्षाबलों ने तत्काल करवाई करके विफल बना दिया. जनवरी माह में ही दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले के शमशीपुरा में एक खाली स्कूल में प्लांट की गई IED में तीन सैनिक जख्मी, जबकि 1 शहीद हो गया था. ऐसे ही सीमा वर्ती जिले कुपवाड़ा में 18 जनवरी को भी एक IED सुरक्षाबलों को वक़्त से पहले बरामद हुई जिसको सुरक्षाबलों ने निष्क्रिय बना दिया था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com