जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन आलआउट जारी है. जवानों ने आज तड़के श्रीनगर से सटे नौगाम इलाके में आतंकियों को घेर लिया. मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए गए हैं. वहीं आतंकियों को बचाने के लिए एक बार फिर स्थानीय लोग बीच में आ गए. उन्होंने जवानों पर पत्थरबाजी की.
आज तड़के मुठभेड़ शुरू होते ही इलाके के लोग भड़क गए. पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स लोगों को नियंत्रित करने की कोशिश करने में जुटे हुए हैं. पत्थरबाजों पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए. इलाके में हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं. एहतियातन इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.
इससे पहले रविवार को ही कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद के 3 आतंकवादी मारे गए. इसके बाद वहां आतंकियों की विस्फोटक सामग्री में हुए धमाके में 7 नागरिकों की मौत हो गई.
एक दिन पहले मंगलवार को ही गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर का दौरा किया था. यहां उन्होंने कई पक्षों से मुलाकात करते हुए सुरक्षा का जायजा लिया था. उनके दौरे का अलगाववादियों ने विरोध किया था.