नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। कल रात से ही ये मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के रेडवानी इलाके में जारी है। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को घेर लिया है। आपको बात दें कि पिछले 24 घंटे में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह तीसरी मुठभेड़ है। गुरुवार को दक्षिणी कश्मीर में दो अलग अलग मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए थे।
बताया जा रहा है कि कुछ आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी के बाद सुरक्षाबलों ने कुलगाम के रेडवानी सर्च ऑपरेशन जो मुठभेड़ में बदल गया। खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और दोनों ओर से गोलीबारी का सिलसिला जारी है।
पुलिस सूत्रों से मिला जानकारी के मुताबिक कुलगाम में दो से तीन आतंकियों के देखे जाने की सूचना के आधार पर एसओजी, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने देर रात तलाशी अभियान को शुरू किया था। इस दौरान रात के ही समय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ भी हुई लेकिन अंधेरे का फयदा उठाकर आतंकी वहां से बच निकले।
वहीं सुरक्षाबलों ने अपना तलाशी अभियान जारी रखा। सुरक्षाबलों ने एकबार फिर इन आंतकियों को कुलगाम के ही रेडवानी इलाके में घेर लिया गया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण की अपील की लेकिन वो नही माने और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों को भी मजबूरन जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। फिलहाल दोनों ओर से रूक-रूककर गोलीबारी जारी है।