NEW DELHI: Chhattisgarh के raipur जिले में एक लड़की ने थाने में अपनी मामी के खिलाफ शिकायत दी है। इससे पहले लड़की की Mother को उसके मामाओं ने जमीन के लालच में मार दिया था। इसके चलते मामा जेल में है।तिल्दा से खुशबू प्रहलाद कलेक्टर जनदर्शन में अपनी गुहार लेकर पहुंची। कलेक्टर ओपी चौधरी जनदर्शन में मौजूद नहीं थे तो युवती ने एसएन राठौर को कुछ इस तरह अपनी गुहार सुनाई।लड़की ने पुलिस को बताया कि उसकी उसे मामी तंग कर रही है, जमीन में धान बोया था फसल आने के बाद काट भी ली, लेकिन मामी उसे उठाने नहीं दे रही है। अधिकारियों ने आवेदन लेकर युवती सुरक्षा देने और धान दिलवाने का आश्वासन दिया है। खुशबू ने बताया की उसकी नानी ने उसकी मां गीता प्रहलाद सहित अन्य भाई बहनों को दो-दो एकड़ जमीन दी थी। नानी के निधन के बाद उसके मामा तेजराम ने जमीन के लालच में अपने बेटे पीयूष के साथ मिलकर मां की हत्या कर दी। मामले की जांच के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।घटना के बाद खुशबू और उसके भाई विक्रम ने जमीन को रेगहा में देकर फसल धान बोई। फसल कटने के बाद दोनों ने जब धान कटवा कर उसे उठाने का प्रयास किया तो मामी उमा वर्मा पहुंच गई और धान उठाने से रोक दिया। खुशबू ने शिकायत की है उमा वर्मा अपने बेटों के साथ मिलकर जमीन पर कब्जा जमा रही है और भाई बहन के खिलाफ झूठा मामला दर्ज करवा रही है