कहीं आप पूल खेलने जाएँ और उसी में से अगर अचानक अजगर निकल आये तो क्या करेंगे आप? देखकर पसीना निकल आएगा तो सबसे पहले वहां से चीज़ें छोड़ कर भागेंगे. ऐसा ही हाल हुआ था उन दोस्तों का जो पूल खेलने पहुंचे थे. बता दें, दोस्तों का एक ग्रुप पूल खेलने पहुंचा था. खेलते-खेलते उस वक्त हलचल मच जब पूल के पॉकेट से अचानक अजगर निकला. इसे देखकर हर कोई घबरा गया और गेम छोड़ कर भागने लगे.

दरअसल, ये मामला ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन का है जहां एक पूल टेबल के कॉर्नर से अचानक अजगर निकला. बता दें, ब्रिसबेन स्नेक कैचर्स ने मंगलवार को इन तस्वीरों को शेयर किया. अजगर उस वक्त टेबल के अंदर आराम कर रहा था. आप देख सकते हैं उन तस्वीरों में किस तरह से छुपा बैठा है ये अजगर. ब्रिसबेन स्नेक कैचर्स ने दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- ‘जब आप पूल गेम अपने दोस्तों के साथ खेलें और अचानक अजगर उछलकर सामने आए जाए.’ साथ ही उन्होंने लिखा- ‘याद रखें, जब भी आप खेलने जाएं तो पूल के पॉकेट्स जरूर चेक करें.’ यहां देखें तस्वीर.
इस तस्वीर को देखकर हर कोई हैरान है. इसको अब तक 4 हजार शेयर्स और हजार से ज्यादा कमेंट्स हो चुके हैं. कई लोगों ने इस अजगर को क्यूट बताया है. एक यूजर ने लिखा- ‘ये कितना क्यूट है.’ वहीं एक यूजर ने लिखा- ‘इसका चेहरा कितना छोटा है. बहुत क्यूट लग रहा है.’ इसके साथ ही आपको बता दें, कारपेट पायथन जहरीले नहीं होते हैं. ये अजगर ऑस्ट्रेलिया में ही पाए जाते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal